स्काइप क्या है ? What is Skype हिंदी में पूरी जानकारी all information in hindi




























  स्काइप क्या है ? What is  Skype 

 








स्काइप एक लोकप्रिय आडियो/ विडियो कालिंग सेवा है जिसका प्रयोग आज समान्य रूप से किया जाता है ईसे स्काइप टेक्नोलॉजी (Skype technology) में डेनमार्क के डेन जेनस फ्रिस ने और स्वीडन के निलकलस जेनस्टार्म ने विकसित किया 2011 में स्काइप को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अधिग्रहीत कर लिया गया स्काइप को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज लाइव मैसेंजर सर्विस को जारी रखा







संचार और सूचना के आदान प्रदान के लिए  स्काइप अनेक विशेषताएं पेश करता है











* इंस्टैंट मैसेजिंग :     कोई स्काइप उपयोगकर्ता अपने contact लिस्ट में मौजूद दूसरे स्काइप प्रयोक्ता को तत्काल मेसेज भेज सकता है यदि प्रयोक्ता आफलाइन है तो भेजा गया मैसेज स्काइप के सर्वर में जमा हो जाता है  यह तब डिलीवर हों जाता है जब उपयोगकर्ता अपने अकाउंट में साइन इन करता है














*  विडियो कालिंग या विडियो कान्फ्रेसिंग :  इन विशेषता के इस्तेमाल से  स्काइप प्रयोक्ता अपने contact लिस्ट के व्यक्ती से विडियो कालिंग कर सकता है विडियो कालिंग करने के लिए दोनों उपयोगकर्ता Coll करने वाले और Coll प्राप्त करने वाले के computer में  वेबकैम होना आवश्यक है













* स्काइप काॅल्स : स्काइप के प्रयोग से आप लैंडलाइन या मोबाइल फोन नंबर पर भी काॅल कर सकते हैं इसके अलावा आप एक स्काइप नंबर भी खरीद सकते हैं जिसे स्काइपन या आनलाइन नंबर भी कहते हैं जिससे आप मोबाइल या लैंडलाइन नंबर काॅल प्राप्त कर सकते हैं
















*स्काइप प्रिमयम : यह स्काइप की एक पेज विशेषता है जिसमें आप एक साथ 10 व्यक्तियों से विडियो चैट कर सकते हैं इस विशेषता को ग्रुप  विडियो चैटिंग के रूप में जाना जाता है हालांकि किसी एक व्यक्ति के साथ विडियो चैट निशुल्क है


























* वाईसमेल : इस सर्विस का इस्तेमाल contact लिस्ट में मौजूद उपयोगकर्ताओं को वाइस मैसेंज भेजने के लिए किया जाता है सूरू में यह सर्वीस पेड सर्विस था हालांकि यह सर्विस स्काइप पर निशुल्क है






















आशा करते हैं कि हमारा पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल या सूझाव हों तो आप हमें comment box में लिखकर जरूर बताऐ ताकि हम आपकी मदत कर सके आपकी मदत करने में हमें अत्यधिक प्रसन्नता होगी









Post a Comment

1 Comments

  1. Skype per ek sath kitne person se video chat Kiya Ka Sakta hai because online school me Chala a hai

    ReplyDelete