Google pay se paise transfar kaise karte hai ? गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं ? How do you transfer money from Google Pay?













नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लाॅग हिन्दी सब जानकारी में आपका बहोत बहोत स्वागत है दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने आपको गूगल pay acaunt कैसे बनाते हैं इसके बारे में बताया था आशा करते हैं दोस्तों हमारा वह पोस्ट आप सभी को पसंद आया होगा  दोस्तों आप सभी यह जानते ही होंगे कि आज के इस समय में  Google pay acaunt कितना उपयोगी है दोस्तों इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इससे पहले का पोस्ट लिखा था कि Google pay पर account कैसे बनाते हैं और आज उसी से संबंधित एक और पोस्ट लिख रहे हैं कि Google pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं तो दोस्तों अगर आप Google pay से पैसा ट्रांसफर करना सिखना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ें  दोस्तो इस पोस्ट में हमने गूगल pay से पैसे ट्रांसफर करना सरल तरीके में बताया है










Google pay क्या है




दोस्तों गूगल pay में acaunt कैसे बनाते हैं या Google pay से पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं यह बताने से पहले हम आपको यह बता देते हैं कि Google pay क्या है जो जनना आपके लिए बहोत आवश्यक है दोस्तों Google pay गूगल के द्वारा बनाया गया Google का हि एक ब्रांड है जो कि नाम से ही स्पष्ट होता है  Google pay  दोस्तों गूगल pay को गूगल ने हि बनाया है एक acaunt से दूसरे acaunt में  diggitel  रूप  से पैसे ट्रांसफर करने के लिए जो आज के समय में बहोत ही उपयोग किए जाने वाला diggitel product है   दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि गूगल पे क्या है  तो दोस्तों आईये जानते हैं Google pay में acaunt कैसे बनाते हैं और गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं 



Google pay में एकाउंट कैसे बनते है
















स्टेप 1 - सबसे पहले आपको अपने google pay acaunt में साइन इन कर लेना है  दोस्तों उपर हमने लिंक दिया है जिसमें  गूगल अकाउंट कैसे बनाते हैं उसके बारे में लिखा गया है






स्टेप 2 -  गूगल पे अकाउंट में साइन इन या गूगल अकाउंट ओपन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको  रू का एक चिन्ह दिखाई देगा उस क्लिक कर देना है





स्टेप 3 -  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको बैंक transfer पर क्लिक करें 







स्टेप  4 -   बैंक ट्रासफ  पर क्लिक करने  के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसे आपको इस तरिके से भरना है


( १ ) सबसे पहले आपको बैंक अकाउंट नंबर डालना है  उस व्यक्ति का जिसके बैंक अकाउंट नंबर पर आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं


 ( २ ) दूसरे डिब्बे में डालें गए बैक अकाउंट नंबर को दोबारा डालकर कन्फर्म करना है


(  ३ )  तीसरे डिब्बे में आपको बैंक ifsc  code डालना है  ifsc code आपको उस व्यक्ति के बैंक पासबुक में मिल जाएगा जिसके बैंक अकाउंट में आप बैलेंस ट्रांसफर करेंगे




( ४ ) चैथे डिब्बे में आपको बैंक खाताधारक का नाम डालना है  जिसके भी बैंक अकाउंट में आप बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं उस व्यक्ति का नाम
 






स्टेप 5 - सभी जानकारी भरने के बाद proside पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको  जितना पैसा उसके खाते में ट्रांसफर करना है वह भरना है और भरने के बाद prositeपर क्लिक  कर देना है

















स्टेप 6 - अब आपको upi pin डालना है जिसे आपने गूगल pay acaunt  ओपन करते वक्त बनाया होगा upi pin  डालने के बाद  आपके सामने प्रोसेसिंग  का एक पेज़ ओपन जिसके sacsess full होते ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे









आशा करते हैं कि हमारा यह पोस्ट आप सभी को पसंद आया होगा। दोस्तों अगर आपका हमारे पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सूझाव हों तो हमें नीचे comentbox में लिखकर जरूर बताएं


Post a Comment

1 Comments

  1. Sir google pay acaunt ka upi pin bhul jane par kya kre plise bataiye sir

    ReplyDelete