Instagram क्या है Instagram me acaunt कैसे बनाते हैं
अगर आप instagram के बारे में नहीं जानते और आप Instagram के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में हम आपको Instagram के बारे में पूरी जानकारी देंगें जैसे Instagram क्या है ? Instagram में account कैसे बनाते हैं तो चलिए जानते हैं
Instagram क्या है
Instagram एक सोशल शेयरिंग pletform है जिसमें आप फेसबुक की तरह अपनी photos, videos, और story shear ,कर सकते हैं और Facebook की तरह ही आप Instagram में like और comment कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने दोस्तों के साथ shear भी कर सकते हैं Instagram दो शब्दों से मिलकर बना है istant +camera जिसका शाब्दिक अर्थ है photos videos को शेयर करना
Instagram में आप किसी को भी फाॅलो कर सकते हैं इसके लिए आप जिसे फाॅलो करना चाहते हैं उसके प्रोफाईल के बगल में फाॅलो लिखा होता है उसे टच कर आप उसे फाॅलो कर सकते हैं इसके अलावा आप फेसबुक की तरह चैटिंग कर सकते हैं
Instagram me acaunt कैसे बनाते हैं
Instagram में acaunt बनाने के लिए आपको अपने divise पर Instagram एप्प डाउनलोड करना होगा instagram aap daunlod करने के लिए यहां क्लिक करें बिना Instagram aap daunlod किऐ Instagram me login होने के लिए यहां क्लिक करें Instagram ओपन करने पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आप तीन तरह से login हो सकते हैं
(१) usrnause और pasward आप username our pasward डालकर Instagram me login हों सकते हैं
(२) login with Facebook अगर आपका फेसबुक acaunt है तो आप फेसबुक से login कर सकते हैं इसके लिए आपको लॉग इन Facebook पर क्लिक करना होगा फेसबुक पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक profile open हो जाएगा उस पर क्लिक करते ही आप फेसबुक से instagram पर login हों जाएंगे
(३) email या mobile number आप Imail या मोबाइल नंबर से भी Instagram me login हों सकते हैं mobile number से login होने पर आपको अपना username और password बनाना होगा जबकि आप फेसबुक से सिधे login हों जाते हैं
Instagram के बारे में कुछ और जानकारीया
Home
Home में जाने पर आपको अपना profile name और आपके profile image के नीचे उन लोगो के फोटो और विडियो दिखाई देते हैं जिन्हें आप फाॅलो कर रहे होते हैं इसके अलावा आपके द्वारा डाले पोस्ट को भी आप home पर देख सकते हैं
Search
सर्च के आइकन पर आपको उन लोगो के फोटो और वीडियो देखिई देते हैं जो कि Instagram पर ज्यादा पाॅपूलर होते हैं जिनके फोटो और वीडियो को ज्यादातर लोग ने देखा होता है
+ का icon
+ के आइकन पर क्लिक करते ही आप अपने divise के फ़ाइल मैनेजर तक पहोंच जाते हैं जहां से आप जिस भी फोटो या वीडियो को Instagram में shear करना चाहते हैं उसे silect कर Instagram me shear कर सकते हैं
Heart icon
Heart icon ( दिल का निसान ) पर क्लिक करते ही आपके सामने उन लोगो के profile दिखाई देते हैं जिन्हें आप फाॅलो कर रहे होते हैं और जो आपको फॉलो कर रहे होते हैं
Profile
Profile में जाने पर आपको अपना प्रोफाइल और आप के द्वारा Instagram me shear किया गया photos videos दिखाई देता है इसके अलावा आपको कितने लोग फाॅलो कर रहे हैं और आप कितने लोगों को फाॅलो कर रहे हैं और आपके द्वारा डाले गए पोस्ट कितने हैं इन सभी के संख्या आपको दिखाई देगा
आशा करते हैं कि हमारा पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल या सूझाव हों तो हमें comment box में लिखकर जरूर बताऐ ताकि हम आपकी मदत कर सके
इन्हें भी पढ़ें - mobail से delete photo वापस कैसे लाते हैं
ImeI namber क्या है यह सभी mobile phoneमे क्यो होता है
Mobail से blogg website कैसे बनाते हैं
Photo से किसी की सभी ditail कैसे निकालें
0 Comments