Mobaile से delete photo वापस कैसे लाते हैं










मोबाइल  से delete photo वापस कैसे लाते हैं










नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लाॅग हिन्दी सब जानकारी में आपका स्वागत है आज हर व्यक्ति के पास ऐन्ड्राइड स्मार्ट फोन देखने को मिल जाता है लेकिन क्या अब से कुछ समय पहले यह स्मार्ट फोन उपलब्ध थे नहीं कुछ समय पहले की बात कही जाए तो स्मार्ट फोन के बारे में लोग जानते तक नहीं थे सबसे पहले टेलिफोन आया जिसमें सिर्फ फोन पर बात कर सकते थे उसके बाद kipedफोन आया  जिसमें कैमरा नहीं होता था और उसके बाद जो फोन आया जिसमें कैमरा आने लगा धिर धिरे समय के साथ फोन भी स्मार्ट हूआ आज के फोन से आप स्टूडियो जैसे क्लिन और सून्दर फोटो ले सकते हैं
ऐसे में हम अपने बिते दिनों की यादों को चित्र के रूप में सहेजने के लिए अपने मोबाइल फोन से बहोत अच्छे अच्छे फोटो खींचते हैं ऐसे में अगर हमारा कोई फोटो गलती से delete हो जाता है तो हम उदास हो जाते हैं कि मेरा फोटो डिलीट हो गया कही अगर मन पसंद फोटो deleteहो जाए तो फिर पूछो मत इन्सान आग बबूला हो जाता है










आईये जानते हैं कैसे आप अपने मोबाइल फोन से delete फोटो को वापस ला सकते हैं इसके लिए आप हमें स्टेप बाई स्टेप पढ़ते रहे



                                        





    step 1-

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर एक एप्प डाउनलोड करना होगा जिस एप्प का नाम है Diskdigger photo ricaver इस एप्प को आपको playstor से daunlod कर लेना है आप चाहे तो इसे किसी अन्य साइट से भी  एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं diskdigger   एप्प का intrfess  आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा होगा 
   



                                                

         step 2




अब आपको एप्प को ओपन कर लेना है एप्प ओपन करने के बाद आपको  निचे इमेज दिखाई दे रहा है उसी तरह का पेज ओपन होगा फिर आपको start Basic photo scan पर क्लिक कर देना है







Step 3

 अब आपके सामने फिर से नया पेज ओपन होगा जिसमें आपके फोन पर जो इमेज मौजूद है वह सब इमेज दिखाई देगा और जो इमेज आपके फोन से delete हो चूका है वह फोटो भी आपके फोन पर जो इमेज है उन्हीं के साथ दिखाई देगा जैसा आप निचे इमेज में देख रहे हैं











Step4


अब आपके फोन से जो delete फोटो है उसे आप खोज लिजिए आपका जो फोटोdelet हूआ था वह मिल जाऐ फिर उस फोटो के सामने एक छोटा सा डिब्बा होगा जिसपर क्लिक कर देना है क्लिक करने पर वहा राइट का चिन्ह लग जाऐगा  अब आपको फोटो के बगल में तीन डॉट का चिन्ह दिखाई देगा उस पर  टिक  कर देना है














Step 5


टिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे seve this file पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने  एक आॅपसन आऐगा जिसमे आपको file choice करना है फिर चूनिये पर क्लीक कर देना है आपका delete हूआ फोटो आपके  फोन पर सेवा हो जाऐगा 







आशा करते हैं कि हमारा पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपका हमारे लिए कोई सवाल या सूझाव हो तो हमें comment box लिखकर जरूर बताएं ताकि हम आपका मदत कर सके


Post a Comment

2 Comments

  1. Thanks main trai karunga aapne achhi jankari di

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji jarur train kijiyega aasa karte hai aapka delete photo aapko mil jaye

      Delete