ब्लाॅगर में पोस्ट कैसे लिखते हैं ? Blogger me post kaise likhte hai ?

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग हिंदी सब जानकारी में आपका बहोत बहोत स्वागत है दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि ब्लागर में पोस्ट कैसे लिखते हैं अगर आप new blogger है और आपको पोस्ट लिखने में दिक्कत हो रही है या आप blogging के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट अन्त तक जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हमने blogg से संबंधित सभी जानकारी दी है दोस्तों आशा करते हैं कि इससे पूर्व की पोस्ट आप सब को पसंद आया होगा  एवं हमारे सभी पोस्ट आप सब को पसंद आ रहे होंगे अगर आपने हमारे पोस्ट को नहीं पढ़ा होगा तो हम इस पोस्ट के अन्त में  हमारे कूछ पोस्ट के लिंक दे देंगें जहां क्लिक कर आप हमारे पोस्ट पढ़ सकते हैं तो चलिए जानते हैं blogger में पोस्ट कैसे लिखते हैं

मोबाइल फ़ोन में नेट से पैसे कमाने का तरीका

मोबाइल फोन से ब्लाॅग वेबसाइट कैसे बनाते हैं ?


Blogg website क्या हैं ?


Blogger में पोस्ट कैसे लिखते हैं ?











सबसे पहले blogger में sine in कर लेना है   sine in कर लेने के बाद new  post पर क्लिक कर लेना है











1  पहले   डिब्बे में आपकों अपने पोस्ट का टाइटल लिखना होता है  जिसके बारे में आप निचे पोस्ट लिखना चाहते होंगे  जैसे मैंने अपने टाइटल में लिखा है blogg में पोस्ट कैसे लिखते हैं और मै आपको बता रहां हुॅ कि ब्लाग पर पोस्ट कैसे लिखते हैं ठीक इसी तरह टाइटल लिख लेना है



2  दूसरे डिब्बे में आपकों  अपने टाइटल से संबंधित पोस्ट लिखना है  यानी कि जो आप बताना चाहते हैं वह लिखे  जैसे मान लो टाइटल में मैंने लिखा है मोबाइल फोन से ईमेल कैसे भेजते हैं तो मूझे निचे वाले डिब्बे में लिखकर बताना होगा कि मोबाइल फोन से डिलीट फोटो वापस कैसे लाते हैं  हम जो टाइटल लिखते हैं वह यह बताता है कि आप का पोस्ट किस विषय में है अर्थात किस चीज के बारे में है आपने गूगल पर कूछ जानकारी सर्च किया होगा तो आपको मालूम ही होगा कि आप जिसके बारे में जानना चाहते होंगे उसका टाइटल  आपको दिखाई देता है  और उसे टच करने के बाद आप उस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं जैसे अभी आप हमारे पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो   दोस्तों जो पहले डिब्बे में टाइटल डाला जाता है वहां  इसीलिए डाला जाता है  ताकि पढ़ने वाला जान सकें कि यह पोस्ट किस्से संम्बधित है




 3 दोस्तों  B  वाले आइकन का इस्तेमाल  अक्षरों को बड़ा करने के लिए किया जाता है  हया हेडिंग देने के लिए किया जाता है  आप इसका इस्तेमाल इन दोनों के लिए कर सकते हैं


 I वाले आइकन का इस्तेमाल अक्षरों को तिरछा करने के लिए किया जाता है  आप अपने पोस्ट के अक्षरों को इससे तिरछा कर सकते हैं


U इस  आइकन पर क्लिक कर आप अक्षरों के नीचे लाइनिंग दे सकते हैं



A के आइकन पर क्लिक कर आप  अक्षरों को clor कर सकते हैं 


पेन्शिल के आइकन पर क्लिक कर आप अक्षरों के पिछले हिस्से को clor कर सकते हैं






4 link के opson पर क्लिक कर आप अपने पोस्ट में किसी भी वेबसाइट या एप्प का लिंक दे सकते हैं इसके लिए आपको करना क्या हैं आप जिस भी वेबसाइट या एप्प‌‌‌ का लिंक अपने पोस्ट में देना चाहते हैं उसका url  लिंक copy करे और लिंक के opson पर आ जाए उस पर एक डिब्बा दिखाई देगा उस पर पेस्ट करके सेव कर दे




गैलरी के opson पर क्लिक कर आप अपने पोस्ट में फोटो डाल सकते हैं 



विडियो के आइकन पर क्लिक कर आप अपने पोस्ट में विडियो डाल सकते हैं







   इन  आइकनो पर क्लिक कर आप अपने पोस्ट के लेख को बराबर आड़ा तिरछा  अलग-अलग प्रकार  दे सकते हैं  गिनती अनूसार जमा सकते हैं अक्षर सही है कि गलत यह चेक कर सकते हैं 




Blogg के लिए थिम कैसे डाउनलोड करें ?



Blogg के लिए लोगों कैसे बनाएं ?





6 publice के opson पर क्लिक कर आप अपने पोस्ट को गूगल में भेज सकते हैं इससे लोग आपके पोस्ट को गूगल में देख पाएंगे



Save पर क्लिक कर आप अपने पोस्ट को droft box में seve कर रख सकते हैं जैसे आप sms को save करके रखते हैं 



Previve पर क्लिक कर आप अपने पोस्ट को देख सकते 
हैं कि आपका पोस्ट कैसा लग रहा है










आशा करते हैं कि हमारा पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपका हमारे पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सूझाव हों तो हमें निचे comentbox में लिखकर जरूर बताएं दोस्तों इसी तरह हमारा पोस्ट पढ़ते रहे और अपना प्यार और आशीर्वाद हम पर बनाए रखें  

Post a Comment

0 Comments