Network marketing क्या है ? What is netwark marketing
Hello and welcome friends हमारे ब्लॉग हिंदी सब जानकारी में आपका बहोत बहोत स्वागत है तो frends आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की netwark marketing क्या है और हमें network marketing करना चाहिए कि नहीं एवं netwark marketing कैसा प्लेटफार्म है
Friends मैं यह पोस्ट netwark marketing में थोड़ा समय बिताने के बाद network marketing से जो सिखा network marketing में जो देखा उस आधार पर लिख रहा हूँ अगर हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट से आपको netwark marketing की पूर्ण जानकारी ना प्राप्त हो तो आपकी असुविधाओं के लिए हमे खेद हैं
To chaliye jante hai netwark marketing KYA hai
Network marketing KYA hai ( what is netwark marketing )
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?
Frends netwark marketing ek bijness pletform hai जहाँ से आप छोटे से उमर में भी एक scsessfull व्यक्ति बन सकते हैं इससे जूड़ने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती इससे जूड़ने वाले व्यक्ति को asosiat कहते है जो किसी भी कंपनी से जूडकर उस कंपनी
के उत्पादो को ( compony products ) सीधे उपभोक्ता तक पहोचाता हैं । इसलिए इसे dairect sell endstreese के नाम से भी जाना जाता है । लोग इसे पिरामिड सिस्टम या चैन सिस्टम आदमी जोड़ने वाला काम भी कहते है । क्योंकि इसमें आपको लोगों तक अपनी कंपनी की बातों को पहोचाना होता है एवं उन्हें अपनी कंपनी से जूडने के लिए कहना होता है एव लोगों को उस कंपनी में शामिल join कराना होता है व अपना एक टीम बनना होता हैं । जो कंपनी के उपादो को उपभोक्ता तक पहोचा सके । join कराने वाले को इसके लिए कंपनी कमिशन देती है । इस तरह नेटवर्क marketing करने वाले व्यक्ति product sell कर और अपना टीम बना कर लाखो करोडो़ तक इनकम करता है
Network marketing क्यों करे और इनके लाभ क्या है
दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि netwark marketing क्यों करे और इनके लाभ क्या क्या है तो आइये इन्हें भी कुछ बिन्दुओं में समझते हैं
• अगर आप अपने करियर एवं कौशल को महत्व देते है तो क्योंकि netwark marketing ek ऐसा प्लेटफार्म है जहां केवल करियर को महत्व दिया जाता है जहां से आप एक छोटे से उमर में भी, secsess हो सकते हैं
• अगर आप एक professional parson बनना चाहते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है जहां लोगों को प्रोफेशनल बनने की ट्रेनिंग दी जाती हैं
• अगर आप स्टेज पर चढ़ने से डरते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हैं क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति को बोलचाल की जबरदस्त ट्रेनिंग दी जाती हैं जो व्यक्ति दस आदमी के समाने नहीं बोल सकता वह आदमी नेटवर्क मार्केटिंग से जूडने के बाद लाख व्यक्ति के बीच स्टेज में चडकर शेर की तरह दहाड़ता है
• अगर आप देश विदेश घूमने का शौक रखते हैं तो भी आप नेटवर्क मार्केटिंग join कर सकते हैं क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीया अपने asosiats को यह मौका देती है
लेकिन इसके लिए आपको कंपनी के उत्पादो को आपको अधिक से अधिक सेल करने होते है और कंपनी से अधिक से अधिक लोगों को जोडना होता हैं जिससे आपको लेवल प्राप्त होता है दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में लेवल बनाने होते है और अगर आप लेवल पूरा कर लेते हैं तो कंपनी के ofer के अन्तर्गत आपको देश और विदेश घूमने का मौका मिलता हैं जिसका पूरा खर्च कंपनी देती हैं
• आगर आप जल्दी sacsess होना चाहते हैं तो क्योंकि netwark मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग जल्द sacsess हो सकते हैं एवं आज हमारे बीच ऐसे अनेक sacsess full parson है जो network marketing से बहोत ही कम समय में sacsess full हुए हैं
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग के लाभ ही है जिनके कारण आप नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हैं ।
नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित सावधानियाँ
• अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जूडने से पहले यह जरूर जान ले कि वह कंपनी सही है कि नहीं वह कंपनी कितने समय से चलती आ रही है और इसके चलने की संभावना है या नहीं क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीया दो प्रकार की होती हैं
• एक वह कंपनी जो अपने कंपनी को कुछ दिन तक चलती है और लोगों का पैसा लेकर भाग जाती हैं
• दूसरी वह कंपनी जो अच्छे से चलती है व फ्राँड नहीं करती
तो दोस्तों उस कंपनी की अच्छे से जाच कर ले जिस कंपनी से आप जूड रहे हैं वह सही है या नहीं
• अगर आपके पास टाइम है तो = दोस्तों अगर आपके पास टाइम है तो ही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी join
करे क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग टाइम और टैलैन्ट का बिजनेस हैं आप नेटवर्क मार्केटिंग में जितना ज्यादा टाइम और टैलैन्ट देगे उतना ही sacsess होगें इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग के लोग एक ही बात करते हैं time is Mony mony is time
Network marketing kaisa pletform hai
dosto hala ki network marketing aaj badnam hai lekin network marketing ek bahot hi gajb ka pletform hai jha se aap aapne ujwal bhavisya ki rachna Kar sakte hai our secsess ho sakte hai buss ek bat ka khayal rakhe galat compny join na Kare किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जूडने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें नेटवर्क मार्केटिंग अपने सपनो को जल्द पुरा करने का एक अच्छा माध्यम है
आशा करते हैं कि हमारा पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर हमारे पोस्ट से संबधित कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे नीचे comentbox में लिखकर जरूर बताये ताकि हम अपनी त्रुटिपूर्ण कार्य को पूरा कर सके एवं आपकि मदत कर सके

1 Comments
Network Marketing me logo ko kaise bulaye
ReplyDelete